October 22, 2024

हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों को दिक्कतें आ रही हैं। इसको देखते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इसके लिए कुछ सॉल्यूशन दिए हैं।

आयोग की तरफ से बताया गया है कि पंजीकरण के लिए तीन तरह के तरीके हैं। पहला परिवार पहचान पत्र (PPP) दूसरा आधार के जरिए और तीसरा मोबाइल नंबर है।

आयोग ने पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन को सबसे बेहतर बताया है पीजीटी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस तरीके से ही रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए।

हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से आवेदकों को कहा गया है कि आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही आवेदक आवेदन कर पाएंगे।

अभी सूबे में 12 हजार युवा पीजीटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन कर चुके हैं।

आयोग की ओर से कहा गया है कि HPSC की और से वेबसाइट को कभी बंद नहीं किया जाता है, तकनीकी दिक्कतें आने के कारण स्लो हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *