हरियाणा के अंबाला जिले में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। न बिजली की सप्लाई है और न ही पानी की। हालांकि, प्रशासन और संस्थाओं द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री समेत अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।
बाढ़ की चपेट में आए लोग अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं। कोई डूब रहा तो कोई बिजली की चपेट में आ रहा है। मंगलवार-बुधवार को 5 डेडबॉडी बरामद हुई।
वहीं, छठी डेडबॉडी शहजादपुर-साहा पुराने नेशनल हाईवे पर बंद ढाबे के पास गड्ढे से उत्तराखंड के कुंदन (40) की मिली। जिलेभर में रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है।
अंबाला सिटी और कैंट समेत जिलेभर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कैंट की शास्त्री कॉलोनी स्थित गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर भी कई-कई फीट तक पानी घुस गया है।
इस बीच, प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से अंबाला से गुजरने वाली नदियों में और पानी आने की संभावना है।
सिंचाई विभाग के अनुसार, घग्गर और मारकंडा नदियों में और पानी आ सकता है। लोग सतर्क रहें और पैनिक न हो। सरकार व प्रशासन सारे हालात पर नजर बनाए हुए है और उचित कदम उठाए जा रहे हैं।