November 22, 2024

जल भराव वाले क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आर्मी, एनडीआरएफ,एसडीआरफ से सहयोग लेने  के साथ ही अब एयरफोर्स की मदद लेनी शुरू कर दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ शालीन ने बताया कि गांव बॉम्बे में आज जिला प्रशासन ने एयरफोर्स की सहायता से खाद्यय सामग्री, पानी, टोर्च, तिरपाल, मोमबत्ती आदि जरूरी सामान भेजकर राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बोट  नहीं जा सकती है।उनमें एयरफोर्स की मदद ली जा रही है। उपायुक्त ने कहा है कि जिला प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम है वह उठा रहा है और हर सम्भव सहायता कर रहा है।

उन्होंने लोगों से कहा है कि वे इस प्राकृतिक आपदा के समय धैर्य बनाए रखे सरकार व प्रशासन आपकी सहायता के लिए तत्प्रता से कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *