चण्डीगढ/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार विभागो में निर्माण कार्यों में खरीद के लिए मानकीकरण सेल स्थापित करेगी जिससे निगरानी के साथ कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।यह सेल मानकीकरण गतिविधियों के संबंध में राज्य सरकार, उद्योगों और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के बीच समन्वय करेंगे।
मुख्य सचिव आज यहां विभिन्न उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता प्रणालियों की निगरानी के लिए 8वीं राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में विभिन्न उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता प्रणालियों की प्रभावी निगरानी के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएगें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इन प्रशिक्षण कैम्पों में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए। मानकीकरण प्रणालियों के लिए राज्य में उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा को नोडल विभाग बनाया गया।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी निर्देशानुसार राज्य सरकार के विभागों द्वारा बीआईएस प्रमाणित उत्पादों एवं सेवाओं की खरीद पर बल देते हुए कहा कि ब्यूरो की यह सराहनीय पहल है। इसलिए लोगों को आईएसआई मार्का गुणवतायुक्त उत्पाद एवं सामग्री ही खरीदनी चाहिए। आईएसआई मार्का जानकारी के लिए ब्यूरो के ’बीआईएस केयर एप’ पर लाईसेंस संबंधी एवम जांच की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में मजबूत गुणवता वाला इको सिस्टम बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार की गतिविधियां की जानी आवश्यक हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि बीआईएस द्वारा सार्वजनिक खरीद से संबंधित मामलों और राज्य के विभिन्न विभागों से संबंधित टैण्डर दस्तावेजों की समीक्षा के लिए महानिदेशक आपूर्ति और निपटान के साथ मिलकर कार्य बढाया जा सकता है। बैठक में मानक निर्माण को बढावा देने, अनुरूपता मूल्यांकन और उपभोक्ता आउटरीच पर राज्य सरकार के अधिकारियों की क्षमता निर्माण पर भी चर्चा हुई।
बैठक में हरियाणा राज्य में मानकीकरण प्रणालियों के निर्माण के संबंध में सरकार, उद्योग और बीआईएस के बीच संचार चैनल के रूप में कार्य करने बारे विस्तार से चर्चा की गई। । इसके अलावा बीआईएस की पाइप पेयजल आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली के लिए मानकों का कार्यान्वयन, रेडी मिक्स कंक्रीट प्रक्रिया प्रमाणन, प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन योजना, हॉल मार्किंग, दूध और दूध उत्पादों के लिए अनुरूपता मूल्यांकन योजना, केंद्र सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के कार्यान्वयन की रणनीति जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तार से अवगत कराया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो के उप महानिदेशक राजीव पी ने बीआईएस के उद्देश्यों से अवगत करवाते हुए एजेंडे पर विस्तृत प्रस्तुति दी। ब्यूरो की हरियाणा शाखा के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी, आयुक्त एवं सचिव खाद्य एवं आपूर्ति पंकज अग्रवाल, महानिदेशक पावर जनरेशन कारपोरेशन मोहम्मद शाईन, निदेशक सैकेण्डरी एजुकेशन डा. अशंज सिंह, निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति मुकुल कुमार, परिवहन आयुक्त यशेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।