October 22, 2024

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे पुलिस फोर्स) की लेडी कॉन्स्टेबल ने सूझबूझ दिखाते हुए ऐन वक्त पर सुरक्षित डिलीवरी करा जच्चा-बच्चा की जान बचाई है।

डिलीवरी के बाद RPF ने एंबुलेंस की मदद से जच्चा-बच्चा को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिसके बाद परिजन अपनी इच्छा से जच्चा-बच्चा को अपने साथ ले गए।

दरअसल, मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे SI विजेंद्र सिंह, ASI राजेश कुमार गश्त पर तैनात थे।

इस दौरान कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने प्लेट फॉर्म नंबर-7 से सूचना दी कि एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा से तड़प रही है।

सूचना मिलने के तुरंत बाद महिला कॉन्स्टेबल LCT रेणु मौके पर पहुंची।

RPF इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि कॉन्स्टेबल रेणु ने ऐन वक्त पर सूझबूझ दिखाते हुए डॉक्टरों से पहुंचने से पहले ही सुरक्षित डिलीवरी करा दी।

इसके बाद जांच के लिए जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस की मदद से रेलवे अस्पताल पहुंचाया।

RPF के मुताबिक, भगत नगर, होशियारपुर (पंजाब) निवासी संतोष (26) अपने पति लखन के साथ अंबअंधोरा से अंबाला कैंट आई थी।

प्रसव पीड़ा होने के कारण महिला प्लेट फॉर्म पर ही तड़प रही थी। हालांकि, समय रहते सूचना मिलने के बाद कॉन्स्टेबल रेणु ने दोनों की जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *