हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आज अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनी व फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया।
कंवरपाल के जगाधरी कार्यालय पर सुबह से ही लोगों का तांता लग गया, सैकड़ों की संख्या में आमजन अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिनमें छछरौली को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की गई, गांव खिजराबाद का नाम बदलकर प्रताप नगर किया गया, प्रताप नगर नई उप-तहसील,नया बस स्टैंड,नई आईटीआई,नया सरकारी कालेज, बिजली बोर्ड कार्यालय, पटवारी कार्यालय बनाए गई, गांव तेलीपुरा व गांव खदरी में 2.67 करोड़ रुपये की राशि से सामुदायिक केन्द्र, नालियों व गलियों का निर्माण करवाया गया, हुड्डा सेक्टर-17, जगाधरी में 2.58 करोड़ रुपये की राशि से सीनियर सिटीजन क्लब एवं ओल्ड ऐज होम बनाया गया।
कंवरपाल ने बताया कि जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का निर्माण 1.76 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, जगाधरी में राम कुण्डी पार्क 28 लाख रुपये की राशि से बनाया गया। उन्होंने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 3.08 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, रादौर व छछरौली में नई बिल्डिंग के भवन का निर्माण 37.41 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, सरस्वती नगर व गांव नाचरौन में 17.05 करोड़ रुपये की राशि से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाया गया, छछरौली व यमुनानगर आईटीआई भवन 10.50 करोड़ रुपये की राशि से बनाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रताप नगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 7.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन, पुलिस लाईन जगाधरी में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल भवन बनाया गया, एक नया कौशल विकास केन्द्र स्थापित किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छछरौली की नई इमारत का निर्माण 6.09 करोड़ रुपये की लागत से किया गया तथा गांव खदरी, रणजीतपुर व अंटावा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण 10.31 करोड़ रुपये की राशि से किया गया, लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कैल से नया नैशनल हाइवे बायपास गांव चाहडो,मामली, पंजेटो, बलाचौर, शेरपुर, ऊर्जनी चुहडपूर होते हुए ताजेवाला तक बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एफ आर आई मंजूर हो गया है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से गुजर रही सभी नदियों पर पुल व काजुऐं का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ है, नदियों पर लगे सभी पुल उन्होंने बनवाए हैं, छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा दिया गया है, छछरौली में खेतों की मिट्टी की जांच के लिए प्रयोगशाला बनाई गई है,गांव छछरौली की पंचायत को 52 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए भाजपा सरकार ने दिए हैं, लाखों रुपये की ग्रांट से छछरौली कम्युनिटी सेंटर के पास नया बारात घर निर्माणाधीन है, छछरौली व प्रतापनगर,लेदी पंचायतों को गांव की आबादी के हिसाब से बड़ी ग्रांट मिल रही है, छछरौली में अग्निशमन केन्द्र बनाया गया है। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।