April 5, 2025
mayor shakti assem mla

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले अंबाला में मेयर और BJP विधायक में टकराव शुरू हो गया है।

अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी के प्रमुख व पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा मेयर हैं।

उन्होंने भाजपा विधायक असीम गोयल पर मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने को लेकर करारा तंज कसा है।

रविवार को हरियाणा जन चेतना पार्टी की वार्ड-11 में मीटिंग थी। जिसमें मेयर शक्ति रानी शर्मा भी पहुंची। मेयर ने अंबाला में अधूरे पड़े विकास कार्यों पर विधायक को जमकर टारगेट किया।

मेयर ने कहा-” विधायक नगर निगम के कामों में इंटरफेयर कर रहे हैं। सफाई का छोटा-सा काम है, उसमें भी विधायक की दख़लंदाजी होती है।

विधायक शहर का नुमाइंदा हैं, सभी ने चुनकर भेजा है, लेकिन ऐसा नहीं होता कि भेदभाव करेंगे।”

हालांकि इस पर अभी विधायक असीम गोयल का जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *