हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक उत्तराखंड के देवप्रयाग में स्नान के दौरान गंगा के बहाव में बह गए। उनकी तलाश के लिए NDRF की 22 टीमें को लगाया गया है।
इन टीमों के साथ ही उत्तराखंड पुलिस भी गंगा में सर्च अभियान जारी रखे हुए है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
हरियाणा कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी गजराज डांडी अपने परिवार के साथ इन दिनों उत्तराखंड घूमने गए थे।
परिजनों के अनुसार जगराज देवप्रयाग स्थित संगम तट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान संगम तट पर उनका पैर अचानक फिसल गया।
जिसके बाद गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह देखकर वहां मौजूद परिजन और दूसरे लोग शोर मचाने लगे, लेकिन वह उन्हें पानी से बाहर नहीं निकाल पाए।
इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।