November 21, 2024

फेडरेशन ऑफ़  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने निजी स्कूलों के हित में एक कदम आगे बढाते हुए हाईटेक प्रयास का शुभारंभ  किया है। इसके तहत बुधवार को एक ऐप लांच किया गया।

मोबाइल वर्जन एप्लीकेशन ऐप को बुधवार नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने अंबाला से ऑन लाइन लॉच किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में प्राइवेट स्कूल संचालक ऑन लाइन जुड़े रहे।

डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी  स्कूलों और फेडरेशन के लीडर्स की लंबे समय से मांग थी कि फेडरेशन के कामों और शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाओं को एक व्यवस्थित तरीके से किया जाए और तमाम जानकारी को सबकी पहुँच तक पहुंचाया जाए।

इसी के लिए यह (ऐप) एप्लीकेशन बनाया गया है। ऐप के माध्यम से सभी स्कूल संचालकों को प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी नियमों, न्यूज, फेडरेशन के प्रोग्राम और तमाम अन्य जानकारियां एक क्लिक पर मिल जाया करेंगी। यह सभी  निजी स्कूल्स संचालकों के लिए बेहद फायदेमंद होगा।

ऐप लांचिग के मौके पर फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के आशुतोष गौड़, तिलक राज तनेजा, विक्रांत अग्रवाल, आज्ञापाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, जिनेंद सैनी, नीलइंदरजीत कौर संधू, हरपाल सिंह, विशाल चुघ, अनिल कुमार मौर्य समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *