पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र तिबती मार्कीट के पास से सूचना के आधार पर नशा तस्करी के मामले में 27 जून 2023 को पुलिस ने प्रबन्धक थाना अम्बाला छावनी निरीक्षक नरेश कुमार के नेत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज उर्फ सूरजा निवासी सदर बाजार नजदीक विजय रतन चैंक अम्बाला छावनी को 600 नशीले कैप्सूल्ज (75 पत्ते) सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बला छावनी में मुकदमा नम्बर 363 दिनांक 27 जुन 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 22-61-85 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड की मांग की जाएगी।
27 जून 2023 को थाना अम्बाला छावनी के पुलिस दल को मुखबर खास ने सूचना दी थी कि आरोपी नशीले कैप्सूल़ज की तस्करी का अपराधिक कार्य करता है जो राय मार्किट से होता हुआ नशीले कैप्सूल्ज़ लेकर उसके घर की ओर जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र तिबती मार्कीट के पास नाकाबन्दी की।
नाकाबन्दी के दौरान आरोपी की विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे 600 नशीले कैप्सूलज बरामद हुए। आरोपी की पहचान सूरज उर्फ सूरजा निवासी सी0एन0आई0 चर्च कम्पाउण्ड अम्बाला छावनी के रूप में हुई जिसे नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2023 से 28 जून 2023 के दौरान नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए 92 मामले दर्ज कर 162 आरोपियों को गिरफ्तार किए और आरोपियों से
06 क्विंटल 42 किलो 579 ग्राम चूरापोस्त,
18 किलो 975 ग्राम अफीम,
02 किलो 775 ग्रााम अफीम के पौधे,
39 हजार 346 नशीली गोलियाँ,
21 हजार 661 नशीले कैपसूल्ज,
70 नशीले इन्जैक्शन,
01 किलो 398 ग्राम 08 मिलीग्राम चरस,
71 किलो 990 ग्राम गांजा,
622 ग्राम 246 मिलीग्राम हैरोइन बरामद कीं।