बादशाहपुर में एक टेलर की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 26 जून की दोपहर को मिलकर मधुसूदन की हत्या कर दी थी और घर का सामान बिखेर दिया था ताकि पुलिस को लगे कि किसी ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी पर शक की सुई घूमी। इसके बाद जब पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती रही और मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।
उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह आए दिन पति के साथ होने वाली घरेलू कलह से परेशान थी, इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी एक दूसरे को एक साल से जानते थे। दोनों बादशाहपुर के एक निजी स्कूल में टीचर हैं। यहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने मधुसूदन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
26 जून को जब मधुसूदन घर पर अकेला था तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को फोन करके बुला लिया जो छाते में हथियार छिपाकर लाया और पहले मधुसूदन के सिर पर वार किया और उसके बाद गला काटकर हत्या कर दी।
शक की सुई उनकी तरफ न घूमे इसलिए दोनों ने घर का सामान भी बिखेर दिया ताकि पुलिस को लगे की लूट के इरादे से किसी ने वारदात को अंजाम दिया है।