पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने कहा है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माण स्थलों, होटल, शाॅपिंग माॅल, कालेज आदि में तैनात निजी सिक्योरिटी गार्ड या पर्यवेक्षक पुलिस की खाकी वर्दी अथवा सेना, वायुसेना, नौसेना या पुलिस के किसी भी अन्य सशस्त्र बलों की वर्दी न पहने।
उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अम्बाला जिले में पुलिस की खाकी वर्दी या आर्मी की ड्रैस पहने निजी सिक्योरिटी गार्ड पर्यवेक्षक दिखाई नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान जो निर्धारित नियमों की अनदेखी कर निजी सिक्योरिटी गार्ड रखते है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एसपी जशनदीप सिहँ रंधावा ने कहा कि ज्यादातर निजी संस्थानों द्वारा प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड रखे जाते है जिन्हें अर्धसैनिक बलों, खाकी, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स की वर्दी या इनके जैसी दिखने वाली वर्दी पहनाकर तैनात कर दिया जाता है, जबकि इनमें से कुछ उस कार्य के योग्य भी नहीं होते है।