चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला जिले के खड़क मंगोली गांव में बरसाती पानी के तेज बहाव में कार सहित फंसी महिला की जान बचाने वाले 15 व्यक्तियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। महिला की जान बचाने का साहसिक कार्य करने में सम्मिलित व्यक्तियों को कुल 3,15,000 रुपये की नगद राशि तथा प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
ज्ञात है कि 25 जून, 2023 की सुबह करीब 9:30 बजे जिला पंचकूला की एक महिला संगीता बजाज, 69 वर्ष निवासी, एमडीसी पूजा करने के लिए गई थी और अपनी गाड़ी सहित खड़क मंगोली नदी में फंस गई थी। इसी दौरान अचानक से नदी में ज्यादा पानी आने के कारण उक्त महिला गाड़ी सहित नदी में बहने लगी। यह देख वहाँ उपस्थित खड़क मंगोली के 15 व्यक्तियों (14 युवक व 1 युवती) द्वारा अदम्य साहस दिखाते हुए उक्त महिला को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया। इनके इस साहसिक कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
जान बचाने वाले व्यक्तियों में विक्रम, किशन, सोनू, सुनील, पप्पू कुमार, छोटे लाल, रक्षपाल सिंह चौहान, सलीम, महेन्द्र, जितेन्द्र, संजू, रणजीत, अनिल, बबलू तथा ममता शामिल हैं।