हरियाणा में 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन रिपीट करने के लिए BJP ने विनिंग प्लान तैयार किया है।
केंद्रीय नेतृत्व ने इसी के तहत राज्य में टू टर्म की सरकार को पीछे करते हुए संगठन को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है।
संगठन के नेता इसकी वजह भी साफ बता रहे हैं कि राज्य में सरकार के 2 कार्यकाल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में लोगों की सरकार से तो नाराजगी हो सकती है, लेकिन कार्यकर्ता बिना कॉन्ट्रोवर्सी के लोगों के बीच जा सकते हैं।
साथ ही फील्ड का फीडबैक लेकर सरकार के जरिए अधूरे कामों को भी पूरा करा पाएंगे।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव पर फोकस करने की केंद्रीय नेतृत्व की खास वजह है। पहली वजह यह कि 2019 में पार्टी ने सूबे की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी।
इसके साथ ही यहां पर सरकार भी 2 सालों से है। केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि लोकसभा में अच्छे प्रदर्शन का सीधा असर विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा।
इसलिए सरकार के साथ ही संगठन को भी विधानसभा चुनाव को छोड़कर लोकसभा चुनाव पर फोकस करने की हिदायत दी गई है।