चण्डीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जून, 2023 को ‘नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अबयूज एंड ईलीसीट ट्रैफिकिंग) मनाया जा रहा है। पंचकूला में आयोजित इस संत सम्मेलन में संत महात्मा युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध संदेश देंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और नशा मुक्त हरियाणा अभियान का शुभारम्भ भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 5 मई, 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस पर जब अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ, योगगुरु बाबा रामदेव व गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज व अन्य संत-महात्मा उनको आर्शीवाद व शुभकामनाएं देने संत कबीर कुटीर आवास पर आए थे तो उस समय मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद के रूप में संत महात्माओं से समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की थी और इसी का नतीजा हुआ कि ‘नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर पंचकूला में नशा मुक्त हरियाणा अभियान शुरू करने की मुहिम का आगाज होगा।