अवैध हथियार रखने वालों पर शिंकजा कसने के लिए अम्बाला एसपी ने लोगों से अपील की है कि आमजन अवैध हथियार रखने वाले लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाने के एसएचओ, चैकी इन्चार्ज को अवैध अस्ला रखने वालों की धरपकड़ हेतू सख्त निर्देश दिए हुए है।
अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। अगर कोई अवैध हथियार हाथ में रखकर अपना खौफ बनाने की सोच रहा है तो वह ध्यान रखे कि पुलिस की पैनी नजर उसके इन मनसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।
पुलिस ने स्पैशल टीम बनाकर अभियान की शुरूआत भी कर दी है। पुलिस की यह टीम अब ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर बनाकर रख रही है जो अवैध हथियार को अपने पास रखने का शौक रखते है।
अवैध हथियार को अपने पास रखने और उसके जरिए खौफ बनाने का शौक अब अपराधियों को बहुत भारी पड़ेगा। अम्बाला पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं अगर किसी के पास हथियार मिला और या उसने दूसरे अपराधी को हथियार पहुँचाने का काम भी किया तो वह भी कानून की नजरों में बराबर का गुनहगार होगा।
पुलिस अब ऐसे संदिग्धों का रिपोर्ट कार्ड खंघालने में जुट गई है जो इन हथियारों की सप्लाई करते हैं या इन अवैध हथियारों से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए है। एसपी जशनदीप सिहँ रंधावा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों को भी कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए है।