सोनीपत जीटी रोड पर गोरक्षा दल के सदस्यों ने पीछा करके जीटी रोड पर एक माल वाहक वाहन छोटा हाथी को पकड़ लिया। उसको खून टपकता देखकर रोका गया और मुरथल थाना पुलिस को मौके पर बुलाया।
छाेटा हाथी में शिमला मिर्च के बोरों के नीचे काली पन्नी में गोमांस भरा हुआ था। मांस के साथ ही गायों के पैर भी भरे हुए थे। उत्तर प्रदेश के मेरठ नंबर के वाहन से मांस को पंजाब से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
मांस के वाहन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उससे आगे चल रही अर्टिका कार को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मेरठ के रहने वाले चार तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घेराबंदी करके मुरथल टोल के पास छोटा हाथी वाहन को रोक लिया गया। उसको तिरपाल से कवर किया गया था। तिरपाल उतरवाने पर उसमें शिमला मिर्च के बोरे भरे मिले। बोरों के नीचे काली पन्नी फैलाकर उसके नीचे मांस भरा हुआ था।
मांस के साथ ही उसमें गायों के पैर भी भरे हुए मिले। छोटा हाथी में सवार तीन युवकों ने बताया कि यह गोमांस है। इसको पंजाब से लाया गया है और दिल्ली पहुंचाना है। वह उत्तर प्रदेशा के मेरठ के रहने वाले हैं। उनके पास मांस को दिल्ली पहुंचाने का ठेका है।
वह रोजाना मांस की गाड़ी भरकर लाते हैं। आरोपिताें की पहचान मेरठ के रहने वाले फरियाद, रिमाजूदीन और रेन्चू के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने तीन किमी पीछा करके बहालगढ़ के पास मेरठ नंबर की अर्टिका कार को भी पकड़ लिया।