हरियाणा में बारिश और आंधी का दौर लगभग बीत गया है। बीत दिन अधिकतम पारा भी एक ही दिन में 2.6 डिग्री तक बढ़ गया। हालांकि शुक्रवार सुबह कुछ क्षेत्रों के लिए राहत भरी रही।
यमुनानगर, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, नारनौल व सिरसा में अल सुबह से रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों का आकलन है कि 5 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तपिश बढ़ जाएगी।
IMD चंडीगढ़ की ओर से आज सुबह के 6 घंटों का जो डाटा जारी हुआ है, उसमें बताया गया है कि सुबह से पंचकूला में 1 एमएम, नारनौल में 1 एमएम, कुरुक्षेत्र में 1.5 एमएम, यमुनानगर में 2.5 एमएम और सिरसा में 0.5एमएम बारिश हुई है।
कुछ स्थानों पर अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।