सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद अंबाला लोकसभा सीट रिक्त घोषित होने के बाद जल्द उपचुनाव होने की संभावना बनी हुई है। उपचुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए सत्ता पक्ष ही नहीं, विपक्ष ने भी कमर कस ली है।
इसी सिलसिले में आज कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के आवास पर अहम मीटिंग रखी गई है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुर्जर की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में अंबाला सिटी और कैंट विधानसभा के पदाधिकारी एवं एक्टिव वर्कर्स हिस्सा लेंगे। मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा।
सांसद रतन लाल कटारिया की 18 मई को बीमारी के चलते PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर अंबाला की सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।
2024 लोकसभा चुनाव होने में लगभग एक साल का समय बचा होने के चलते अंबाला की सीट पर उपचुनाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं।