पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना हुई. सुबह 4.35 बजे हुई गोलीबारी की इस घटना में 4 जवानों की जान चली गई.
फायरिंग की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्श टीम (QRT) सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया.
QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अब भी जारी है. बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था.
इस हमले में जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं.
फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है. हालांकि, पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है.