November 24, 2024
covidcases numbera
यद्यपि कोविड-19 को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सतर्क रहना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-गुडग़ांव में बड़े शहरों में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ऐसा ही रुझान था कि बड़े शहरों में मामले बढऩे के उपरांत आस-पास के क्षेत्रों में भी मामले बढ़ गए थे। इसलिए हमारे जिले में भी इसका प्रभाव निश्चित रूप से पड़ सकता है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
भारत व हरियाणा सरकार द्वारा इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा  सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि खांसी, जुकाम के मरीज अस्पताल में आते हैं तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक जो कोविड का वेरिएंट आया है वह काफी माइल्ड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *