पंजाब में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने अब राज्य सरकार की ही क्लास लगा दी है. हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि अगर सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए थे तो फिर अमृतपाल सिंह कैसे अभी भी फरार है.
हाईकोर्ट ने पूछा है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) का खुफिया तंत्र क्या पूरी तरह फेल हो गया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि आखिर कैसे पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान अभी तक अमृतपाल सिंह को पकड़ने में नाकाम रहे हैं.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार को लेकर भगवंत मान सरकार ने कहा है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है और पूरी कोशिश हैं कि जल्द से जल्द अमृतपाल सिंह को पकड़ा जाए. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब चार दिन बाद होगी. हाईकोर्ट ने सरकार से इस मुद्दे पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है.