पानीपत/समृद्धि पाराशर: ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा तुर्की के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लेंगे। खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक सेल (MOC) ने मध्य पूर्व देश में 61 दिनों की अवधि के प्रशिक्षण के उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नीरज ने टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) फंडिंग के तहत पिछले साल भी ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लिया था। अब 1 अप्रैल को तुर्की जाएंगे और 31 मई तक वहीं रहेंगे। टॉप्स इन 61 दिनों की फंडिंग करेगा।
फंडिंग में नीरज, उनके कोच क्लाउस बाटरेनिट्ज और उनके फिजियोथेरेपिस्ट का विमान किराया, बोर्डिंग और लॉजिंग, चिकित्सा बीमा, रहने-खाने का खर्च और स्थानीय परिवहन लागत शामिल होगी।