April 21, 2025
deepender hooda

हरियाणा के रोहतक स्थित अपने पैतृक गांव सांघी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि वे करीब 19 साल से संसद के सदस्य हैं। आज तक किसी भी सत्ताधारी पार्टी ने सदन को नहीं रोका। पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ताधारियों ने सदन को रोक दिया।

भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने विदेश में जाकर भारत के बारे में गलत बोला है, इसलिए वे माफी मांगे।

इस पर बोलते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसी कोई भी बात नहीं कही है, जिसके कारण उन्हें माफी मांगनी पड़े। भाजपा केवल बयानबाजी करने में जुटी हुई है।

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने अडानी को फायदा पहुंचाने का सवाल किए, तभी से ऐसा किया जा रहा है। वे सही सवाल उठाए हैं। इस मामले में जॉइंट संसदीय कमेटी की मांग की थी, सरकार जेपीसी की बैठा कर जांच करवाए।

लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अडानी से 2.94 रुपए यूनिट बिजली लेने का समझौता हुआ था, लेकिन अब सरकार 11 रुपए यूनिट बिजली खरीद रही है। जिसके कारणा लाखों-करोड़ों का घाटा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *