
रतिया के गांव हुकमावाली में अफीम की खेती मिली, पुलिस ने खेत मालिक को किया गिरफ्तार, 80 साल के बुजुर्ग ने पुलिस से कहा-मैं अफीम खाने का आदी इसलिए लगाए अफीम के पौधे, कार्रवाई करने वाले नागपुर चौकी इंचार्ज चमन सिंह ने बताया कि हम गांव हुकमावाली बस स्टैंड मौजूद थे और इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शेर सिंह निवासी हुकमावाली के खेत में अफीम की खेती मौजूद है
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से शेर सिंह के खेत में अफीम के 11 पौधे मिले, शेर सिंह से पूछताछ की गई जिसमें शेर सिंह ने बताया कि वह अफीम खाने का आदी है और इसलिए उसने यह पौधे लगा रखे हैं, मौके से बरामद पौधों में डोडे लगे हुए थे और उसमें अफीम बनने वाला दूध भी मौजूद पाया गया, सभी 11 पौधे जिनका वजन करीब 2 किलो 250 ग्राम है जो कब्जे में लिए गए और शेर सिंह को भी मौके से काबू कर लिया गया फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।