April 20, 2025
manohar-lal-khattar-1
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी टीजीटी भर्ती में वर्ष 2015 में एचटेट पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। इस संबंध में आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि वे व्यक्ति, जिनके पास विज्ञापन संख्या 02/2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 26 अक्तूबर 2022 को वैध एचटेट / एसटेट प्रमाण पत्र थे, वे भी अब टीजीटी भर्ती के लिए नए विज्ञापन संख्या 02/2023 (विभिन्न श्रेणी) में आवदेन कर सकते हैं।
बशर्ते कि इन उम्मीदवार के पास वैध एचटैट/एसटैट प्रमाणपत्र हो और विज्ञापन में उल्लिखित 26 अक्तूबर 2022 को या उससे पहले आयु मानदंड को पूरा करते हों।
शिक्षा विभाग में रिक्तियां पर भर्ती करने के लिए 27 सितंबर 2022 को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 02/2022  के माध्यम से पदों को विज्ञापित किया गया था।
हालांकि, वर्ष 2015 से 2022 की अवधि के दौरान टीजीटी के पदों पर भर्ती नहीं की गई और आयोग ने बिना कोई आवेदन स्वीकार किए विज्ञापन संख्या 02/2022 को वापस ले लिया। इस विज्ञापन में आवदेन भरने के लिए आरंभ तथा अंतिम तिथि क्रमश: 5 अक्तूबर 2022 एवं 26 अक्तूबर 2022 थी। हालांकि, प्रशासनिक, तकनीकी कारणों से कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया गया।
इसलिए वर्ष 2015 में एचटेट पास करने वाले अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में आवेदन व उपस्थित हुए बिना ही अपात्र हो गए। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान दो साल तक कोविड महामारी रही। इन परिस्थितियों में आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को छूट देने का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *