रोहतक के सेक्टर 4 में स्थित जिमखाना क्लब के जनरल मैनेजर यानी जीएम ने होली के दिन घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद मकान मालिक ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और ससुराल पक्ष मृतक की पत्नी व मृतक के पिता को भी बुलाया
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया हालाकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
वही मृतक रवि के पिता संजय ने बताया कि उसका बेटा रवि (28) सेक्टर-4 स्थित जिमखाना क्लब में नौकरी करता था और वहां पर ही रहता था। उसकी पुत्रवधू नेहा का फोन आया और उसने बताया कि रवि ने सुसाइड कर लिया है। जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मिली तो वे टूट गए और रोने लगे।
इसका पता लगने के बाद वे रोहतक पहुंचे। संजय ने बताया कि उसके बेटे रवि की पत्नी हमेशा उससे लड़ते झगड़ते रहती थी इसी कारण वह हमसे दूर रोहतक में अलग रह रही थी उसने और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया है।