भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और ओलिंपियन पहलवानों के विवाद में खेल मंत्रालय को फैसला सुनाना है। अब मंत्रालय द्वारा गठित ओवरसाइट कमेटी को जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपनी है।
वहीं पहलवानों ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने का बहिष्कार जारी रखेंगे।
10 और 11 मार्च को दिल्ली में एशियन गेम्स के लिए ट्रायल होने हैं। पहलवानों ने ऐलान कर रखा है कि जब तक उनके आरोपों पर कार्रवाई नहीं होती वे वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों या किसी भी ट्रायल में भाग नहीं लेंगे।