November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य श्री अनिल विज ने कहा कि “वह जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जब तक मेरी सांस रहेगी मेरा एक-एक बूंद का कतरा आपकी सेवा में रहेगा, अम्बाला छावनी में विकास का पहिया निरंतर चल रहा है, आगे और भी तेजी से पहिया चलेगा”।

श्री विज रविवार को 1.10 करोड़ रुपए की लागत से मुडा मंडी में धर्मशाला, हरि नगर में गुरुद्वारा साहिब के हॉल, जगाधरी रोड से इंदिरा पार्क तक नई रोड, छबियाना और करधान में धर्मशाला के उद्घाटन के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में भाजपा सरकार आने के बाद विकास का पहिया निरंतर चल रहा है और विकास के रोजाना नए-नए प्रकल्प दिए जा रहे हैं।

आज भी धर्मशालाओं व सड़क के उद्घाटन किए गए हैं। मुडा मंडी में धर्मशाला का उद्घाटन किया है और वहां आंगनवाड़ी के लिए नया भवन बनाने के लिए भी कहा है। इसी तरह मुडा मंडी, छबियाना व करधान में भी धर्मशालाओं के उद्घाटन किए गए हैं।

गृह मंत्री अनिल विज ने करधान में क्षेत्रवासियों की मांग पर गुरू रविदास मंदिर की चार दिवारी कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा करधान की रोड को भी जल्द नया बनाया जाएगा और इसपर काम चल रहा है। यहां टांगरी नदी पर कॉज-वे भी मंजूर हो चुका है जोकि जल्द बनेगा। इससे पहले उन्होंने मंदिर परिसर में माथा टेका और गुरू महाराज का आर्शीवाद लिया।

करधान क्षेत्र में राष्ट्रीय एनसीडीसी प्रयोगशाला बनने से क्षेत्र की होगी अलग पहचान : गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने करधान में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि करधान क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) प्रयोगशाला आपके इलाके में खोली जा रही है और जल्दी इसपर काम शुरू हो जाएगा। इससे न केवल अम्बाला, बल्कि उत्तरी भारत से सारे प्रदेशों से विभिन्न किस्मों के टेस्ट यहां होंगे और गंभीर बीमारियों के सेंपलों की भी जांच यहां पर होगी।

यह केंद्र सरकार का प्रकल्प है और पहले यह केवल दिल्ली में था। केंद्र सरकार ने देश में चार स्थानों पर यह प्रयोगशाला बनाना प्रस्तावित रखा था और इनमें से एक प्रयोगशाला वह अम्बाला में ले आए और अब नग्गल में यह प्रोजेक्ट बनने जा रहा है जहां इसके लिए जमीन ले ली गई है।

विकास के कई कार्य पूर्ण हुए और कई पर चल रहा काम : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के विकास के लिए कई काम किए गए हैं, यहां सीवरेज डलवाया, पीने के पानी के लिए 20 किमी. दूर से नहरी पानी का पाइप डालकर ला रहे हैं। जब यह करधान एवं आसपास के क्षेत्र उनके हलके में आए तब यहां बिजली सबसे बड़ी समस्या थी और अब बिजली एक मिनट नहीं जाती।

उन्होंने अम्बाला छावनी में प्रदेश का सबसे बेहतर सिविल अस्पताल, कैंसर अस्पताल बनाकर दिया। इसी तरह ब्राह्मण माजरा में शहर की डेयरियों के लिए डेयरी काम्पलेक्स बना रहे हैं जहां चारा मंडी, पशु अस्पताल व गवालों के आराम करने के लिए रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां रिंग रोड बनाई जाएगी जोकि इस क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक से निकलेगी। अम्बाला छावनी उस रिंग रोड के साथ-साथ आगे बढ़ेगा और इस क्षेत्र में विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *