हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज बतौर वित्त मंत्री अपना चौथा बजट पेश करेंगे। 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है। बजट पर चर्चा और उसे पारित करने का दूसरे चरण में होगा।
सरकार के बजट से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं। अंबाला में इंडस्ट्री के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट और अधूरे प्रोजेक्ट के लिए बजट जारी होने की उम्मीद हैं।
अंबाला को साइंस सिटी का दर्जा देने, कपड़ा मार्केट को कलस्टर घोषित करने तथा एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है। इसके अलावा अंबाला सिटी में लघु सचिवालय, 3 एकड़ में बना रहे 8 मंजिले बैंक स्क्वायर और लखनौर साहिब वीएलडीए कॉलेज के निर्माण के लिए बजट मिलने की उम्मीद है।
हरियाणा सरकार के बजट से अंबाला के मिक्सी उद्योगपतियों को भी काफी उम्मीदें हैं। मिक्सी निर्माताओं के मुताबिक, 75 फीसदी मिक्सी निर्माण का काम खत्म हो चुका है, जो 25 फीसदी बचा है वह भी आखिरी दौर में नजर आता है।
अगर सरकार ने जल्द मिक्सी उद्योग को रफ्तार देने के लिए कदम नहीं उठाया तो अंबाला मिक्सी के लिए अपना नाम पूरी तरह से खो देगा। मिक्सी उद्योगपति जीएसटी में छूट, मिक्सी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामान पर राहत मिलने समेत अन्य उम्मीद लगाए बैठे हैं।