November 22, 2024
सोनीपत में सेक्टर 15 स्थित इंडसइंड बैंक के सहायक मैनेजर आशीष नैन ने सेक्टर 27 पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि 4 युवकों सोनू निवासी अटेल सांपला, रोहतक, किरण निवासी नया बांस सांपला, राकेश निवासी नरेला दिल्ली और सूर्य नेहरा निवासी निंदाना रोहतक ने अक्टूबर 2022 में फर्जी कागजातों पर 4 नई गाड़ियों का लोन करवाया।
गाड़ियों के लोन की पूरी पेमेंट बैंक की ओर से कारों के डीलर को कर दी गई। चारों युवकों ने  गाड़ियां भी ले ली। बैंक को इसके लिये 31 लाख 90 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ा।
बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया कि चारों गाड़ियों की डिलीवरी लेने के बाद इन युवकों ने इनके लोन की एक भी किस्त बैंक को नहीं चुकाई। इसके बाद इन चारों युवकों द्वारा बैंक में दी गई केवाईसी और अन्य कागजात की जांच की गई। इस जांच में खुलासा हुआ कि युवकों ने किसी तीसरे व्यक्ति के केवाईसी और अन्य जाली कागजात तैयार करके बैंक से लोन लिया है। लोन लेते समय बैंक में दिए गए सारे दस्तावेज फर्जी मिले हैं।
इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, UPSC के आई कार्ड, सेलरी स्लिप, फॉर्म 16 और बैंक स्टेटमेंट शामिल हैं। ये सभी जांच में जाली पाए गए हैं।बैंक के सहायक मैनेजर के मुताबिक  जाली कागज़ात का सहारा लेकर चारों युवकों  के  इंडसइंड बैंक के साथ 31 लाख 90 हजार रुपए का फ्रॉड किया है।  उन्होंने बताया कि बैंक की जांच के दौरान सोनू ने इन 4 गाड़ियों में से 2 गाड़ियों वेगनआर को बरामद करवाया।
सोनू ने बैंक को एफिडेविट दिया कि किस तरह उन्होंने चारों गाड़ियों को किसी अन्य आदमी के आइडेंटी से खरीद की। जिस व्यक्ति की आइडेंटी से यह गाड़ियां खरीदी गई है, वह उनको नहीं जानते हैं। चारों गाड़ियां किसके नाम से रजिस्टर्ड कराई गई या नहीं कराई गई, सोनू यह भी नहीं बता पाया है।
बैंक के सहायक मैनेजर आशिष नैन ने पूरे मामले की शिकायत सोनीपत के सेक्टर 27 थाना पुलिस को की है। आशीष ने पुलिस से कहा है कि पूरा मामला गंभीर है, इसकी जांच करके पता लगाया जाए कि उपरोक्त युवकों ने किन व्यक्तियों की आईडी चुराकर और किस की मदद से यह जालसाजी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *