हरियाणा बजट सत्र 2023-24 के तीसरे दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ होगी। कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल में विधायकों के द्वारा प्रश्न पूछे जाएंगे।
हमलावर विपक्ष को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में मोर्चा संभाला हुआ है। विधायकों के सवालों के वह खुद जवाब दे रहे हैं। इधर कांग्रेस पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर अड़ी हुई है।
बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे। 21 दिन के अवकाश के बाद 17 मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 22 मार्च तक चलेगा।
इसमें पेश हुए बजट को लेकर चर्चा की जाएगी। सत्ता और विपक्ष के विधायक बजट को लेकर चर्चा करेंगे।