छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के घर ED के छापे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा और पीएम मोदी को आड़ हाथ लिया।
उन्होंने कहा कि प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति की मिसाल आज सुबह रायपुर में देखने को मिली।
उन्होंने कहा, ”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होने वाला है और उससे ठीक 3 दिन पहले ED के छापे पड़े हैं”।
जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ED का इस्तेमाल वहां नहीं करते, जहां उसकी जरूरत होती है। उनके पास एक फेयर एंड लवली स्कीम है।
पूर्व में जिन पर ईडी ने कार्रवाई की थी, वे भाजपा में शामिल होने के बाद निर्दोष हो गए।
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को वाशिंग मशीन कहा था, लेकिन उसे बाद में कार्यवाही से हटा दिया गया।