आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन है , जहाँ विपक्ष ने सरकार को घेरना है लेकिन मनोहर सरकार के संकटमोचक कहलाये जाने वाले विज आज विधानसभा नहीं पहुंच पाए क्योंकि उनके सिर का ऑपरेशन हुआ है और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को 4 दिन की छुट्टी पूर्व में ही भेज दी है ।
विज विधानसभा तो नहीं गए जहां उनके सवाल जवाब पर सबकी नजर रहती है । लेकिन विज के विधानसभा न जाने के पीछे ऑपरेशन की सच्चाई उससे भी ज्यादा रोचक है । विज के सिर में एक गिल्टी थी जिसके चलते उनके सिर में दर्द रहता था ।
बीते एक साल से विज इस दर्द को बर्दाश्त करते हुए हर सप्ताह जनता दरबार मे हजारों लोगों की शिकायतें सुनते रहे हैं । इसी दर्द के साथ विज रोज सचिवालय में भी जाते रहे ताकि कोई फाइल पेंडिंग ना रह जाये । इसी दर्द के साथ विज अपने जिले के साथ साथ प्रदेश भर में भी एक्टिव रहे ।
विज ने आज विधानसभा ना जाने का कारण बताते हुए कहा कि जिन डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया उनका कहना है कि उनके सर में कभी कोई चोट लगी होगी जिससे ये गिल्टी बनी और सर दर्द शुरू हुआ ।
डॉक्टर जिस चोट की बात कर रहे हैं वो तो विज को कभी नहीं लगी लेकिन हां विज ने अपने शरीर पर पुलिस का लाठीचार्ज कई बार झेला । विज की माने तो मनोहर सरकार बनने से पहले भी चंडीगढ़ में उनपर लाठीचार्ज हुआ । अंबाला में भी मौजूदा डीजीपी पी के अग्गरवाल ने भी विज पर लाठीचार्ज किया हुआ है ।
विज की माने तो सबसे बड़ा लाठीचार्ज उनपर 1991 में अयोध्या बाबरी मस्जिद ध्वस्त मामले में जंसनघ के किसी भी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के बाद हुआ । पार्टी ने दिल्ली में एक बहुत बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया था जहां भाजपा के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने गिरफ्तारी देनी थी ।
वहां पुलिस ने बहुत ज्यादा आंसू गैस के गोले छोड़े जिसके कारण सभी इधर उधर चले गए लेकिन विज वहां रह गए और आडवाणी की गिरफ्तारी की मांग की । लेकिन इसी दौरान हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन जैसे ही विज आगे बढे पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और विज को मार मार के अधमरा करके सड़क पर गेर दिया । विज ने कहा कि हो सकता है उनके सिर की गिल्टी उसी चोट का नतीजा हो ।