ग्रामीण खेल क्लब हरियाणा की ओर से गांव पांजूपुर में आयोजित दो दिवसीय पंचायती क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन पर मेयर मदन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। टूर्नामेंट आयोजक अखिल शर्मा, हैप्पी मोर, मनु सिंह, रजत राणा व रोबिन मोर ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस दौरान मेयर मदन चौहान ने भी बल्ले से कुछ शॉट्स खेलकर खिलाड़ियों का आश्चर्यचकित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनका हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट में यमुनानगर के अलावा करनाल व यूपी के रामपुर व रुड़की समेत 32 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच दामला व सुखपुरा के बीच हुआ। समय के अभाव को देखते हुए यह मैच 20-20 बोल का रखा गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 बॉल में दामला की टीम ने तीन विकेट खोकर 22 रन बनाए। 23 रन के लक्ष्य को सुखपुरा की टीम ने दो विकेट खोकर 13 बोल में हासिल कर लिया। इस तरह सुखपुरा की टीम ने पंचायती क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। मेयर मदन चौहान ने कहा कि आज का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। नशे की इस बुराई से बचने के लिए जीवन में खेलों का बहुत महत्व है।
युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेना चाहिए। खेलों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं, युवा नशे जैसी बुराई से बचा रहता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की अपील की। वहीं, उन्होंने सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलाई गई अनेक योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।