अंबाला: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अंबाला पुलिस ने पेपर सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को परीक्षा केंद्र से रंगे हाथों काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिनको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गैंग पेपर पास करवाने के लिए एक ख़ास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था। फ़िलहाल इन्हे 5 दिन के रिमांड पर लेकर मामले की आगामी जांच की जा रही है।
अंबाला में पकड़े गए पेपर सॉल्वर गिरोह मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है । बता दे की सीआईए 1 और महिला थाना अंबाला की एक संयुक्त टीम ने नसीरपुर रोड स्थित सार्थक आईटीआई में करवाई जा रही पीजीटी की ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ! गिरोह में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया है !
अधिक जानकारी देते हुए एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की नसीरपुर रोड पर स्थित सार्थक आईटीआई में गलत तरीके से पीजीटी की परीक्षा को पास करवाया जा रहा है जिसके बाद सीआईए 1 और महिला थाना की संयुक्त टीम ने रेड की और वहां से 10 लोगो को गिरफ्तार किया !
ये लोग पेपर को पास करवाने के लिए एक खास सोफ्टवेयर का उसे करते थे अभी फिलहाल 20 लोगो ने पेपर पास करवाने के लिए इनसे टाई अप किया था और उन सभी लोगो को अंबाला का ही सेंटर दिया गया था !! और पास करवाने के लिए सिटिंग प्लान के अनुसार कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाता था जिसके तहत पेपर के वक्त कोई और व्यक्ति उस कंप्यूटर को ऑपरेट करता था !! फिलहाल आगे की जांच जारी है !!