हरियाणा के सिरसा और नारनौल में गैंगस्टरों के ठिकानों पर सुबह एनआईए की बड़ी रेड हुई है। एनआईए की ओर से यह रेड गैंगस्टर टेरर फंडिंग केस में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक साथ की गई है। बताया जा रहा है कि कुल 70 ऐसे लोकेशन हैं जहां पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। सिरसा के कालांवाली में भी टीम पहुंची है। इससे पहले भी कालांवाली में जग्गा सिंह और डबवाली में चौटाला में छोटू भाट के निवास पर रेड पड़ चुकी है।
यमुनानगर में एनआईए के रेड, 5 बजे से चल रही कार्रवाई
यमुनानगर की महावीर कॉलोनी में आज सुबह एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड चल रही है। भारी संख्या में पुलिस बल कॉलोनी में तन्नु मन्नु के घर पर पहुंचा। रेड सुबह 5 बजे की गई। आरोप है कि तन्नु मन्नु गैंगस्टर काला राणा को फंडिंग करते हैं। एनआईए की रेड में काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।