Haryana budget session 2023: आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है। जिसके लिए सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। दूसरे दिन कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचेगे।
अभय चौटाला का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रश्नकाल काल के साथ सत्र की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा की जाएगी। इनेलो के विधायक अभय चौटाला के शराब घोटाले पर बनाई गई SET की स्टेटस रिपोर्ट पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। मानसून सत्र के दौरान भी अभय चौटाला ने यह मुद्दा उठाया था।