उप पुलिस अधीक्षक रादौर श्री रजत गुलिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस यमुनानगर को अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिये है।
इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने भारी मात्रा में नकली नोटो सहित दो आरोपियो को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। वारदात में प्रयोग की गई कार को बरामद किया है।
आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता करवाया जाएगा कि इतनी बड़ी मात्रा में यह नकली नोट कहां से लेकर आए है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री रजत गुलिया ने बताया कि अपराध शाखा-2 के इंचार्ज राकेश कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मिल्क टोल प्लाजा पर एक उतराखण्ड नम्बर की गाडी में बैठकर दो व्यक्ति जाली कंरसी नोटो की सौदे बाजी कर रहे है।
इस सूचना पर उप निरीक्षक सुमित, मुख्य सिपाही अरुण, सन्तोष कुमार, सिपाही कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने मिल्क टोल प्लाजा पर पहुंचकर उत्तराखंड नम्बर की गाडी में बैठे दो व्यक्तियो को काबू किया गया। पुछताछ पर आरोपीयो ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र यामीन वासी चण्डीगढ वा राकेश प्रसाद पुत्र हरीराम वासी रुडकी हरिद्वार बताया।
जब दोनो व्यक्तियो की तलाश ली तो उनसे 8 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमान्ड के दौरान नकली नोटो के धन्धा में कौन-2 आरोपी शामिल है।