जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में घिरे हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा में 30 मिनट जमकर हंगामा हुआ।
विपक्ष के विधायकों की स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से बहस भी हो गई। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से पूछा कि संदीप का इस्तीफा लोगे या नहीं।
सीएम ने 2 सेकंड से भी कम समय में टेबल पर हाथ मारकर 3 बार कहा- नहीं लेंगे…नहीं लेंगे…नहीं लेंगे।
इस पर विपक्ष ने शेम-शेम के साथ भाजपा-जजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
कांग्रेस की महिला विधायकों ने गीता भुक्कल के नेतृत्व में नारेबाजी की तो हुड्डा समेत सभी पुरुष विधायकों ने वॉकआउट किया।
स्पीकर बोले,आरोपों से कोई दोषी नहीं होता,जांच चल रही है। सदन में मंत्री संदीप मौजूद नहीं थे।
स्पीकर ने कहा कि उनके अवकाश पर होने की सूचना आ चुकी है। सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित की गई।