गणेश चतुर्थी 2021: डीडीएमए ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि भगवान गणेश की मूर्तियां तंबू या पंडाल में स्थापित न हों. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक या सामाजिक स्थान पर भीड़ जमा न हो।
दिल्ली ने मौजूदा कोरोनावायरस बीमारी (कोविड -19) की स्थिति को देखते हुए इस महीने गणेश चतुर्थी के किसी भी सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है। एक आधिकारिक आदेश में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को कहा कि गणेश चतुर्थी समारोह सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगा और इसका कारण मौजूदा महामारी संबंधी प्रतिबंधों का हवाला दिया।