November 22, 2024

Haryana budget session 2023: कुछ ही देर में हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। इसके बाद शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे। 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और 23 फरवरी बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे। बजट सत्र में सिर्फ आठ दिन सदन की कार्यवाही चलेगी। दूसरे चरण 17 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक चलेगा।

बजट सत्र में हमले और बचाव को लेकर पार्टियों की बैठकें शुरू हो गई है। रविवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जबकि गठबंधन सरकार सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले बैठक करेगी।कांग्रेस ने अपनी पूरी रणनीति बनाई है। वहीं इनेलो की ओर से भी अनेक मुद्दों पर विधानसभा को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। रविवार को कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज पर सदन में पहले ही दिन हंगामा हो सकता है।

भाजपा-जजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित किया: दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत गांव चरखी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जजपा सरकार ने अपने चुनावी वायदे पूरा करना तो दूर किसानों, मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों, खिलाड़ी कर्मचारियों और जवानों समेत हर वर्ग को अपमानित किया है। सभी वर्ग अपमान का घूंट पीकर बैठे हैं और चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।आगामी चुनाव में झूठे वायदे करने वाले और अपमान करने वाले भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को जनता ऐसा सबक सिखायेगी कि वो जिंदगी भर याद रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *