अम्बाला/शहजादपुर/नारायणगढ़: एसडीएम सी जया शारधा व गौशाला प्रबंधन की बैठक एसडीएम कार्यालय में हुई। जिसमें इस बात पर सहमति बनी कि गत दिवस किसान संगठन के सदस्यों द्वारा जो गौवंश शहजादपुर व नारायणगढ़ गौशालाओं में प्रशासन के हस्तक्षेप से पहुंचाया गया था, वह गौवंश स्थाई तौर पर गौशालाओं में रखा जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा लोगों के सहयोग से गौशालाओं की मदद भी की जाएगी।
एसडीएम सी जया शारधा ने कहा कि जो गौवंश खुले में घुम रहा है उसे पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। जिसकी बकायदा टैगिंग भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों में यह शिकायत रहती है कि जो गौवंश गौशालाओं में छोड़ा जाता है उसे थोड़े समय के बाद बाहर छोड़ दिया जाता है। टैगिंग होने से यह भी पता चल पाएगा कि गौशलाओं में कितनी संख्या में गौवंश है।
उन्होंने कहा कि बीडीपीओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों से भूसा आदि चारे की व्यवस्था भी गौशालाओं के लिए करवाई जाएगी। इसके साथ ही एक प्लान तैयार किया जाएगा कि जो गऊचरांद की जमीने है उन पर गौशलाओं के लिए चारा की पैदावार हो। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में गऊचरांद की जमीनों पर अवैध कब्जे है, उसकी शिकायत ग्रामवासी कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर गऊचरांद की जमीन पर अवैध माईनिंग की शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि यह भी उनके ध्यान में आया है कि कुछ लोग गाय का दूध निकालकर उसे खुला छोड़ देते है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाएगा तो उसका चालान किया जाएगा।
गौशाला प्रबंधन समितियों के सदस्यों के सुझाव पर एसडीएम ने कहा कि सीएसआर फण्ड से भी मदद की जाएगी। उन्होंने शहजादपुर व नारायणगढ की गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे फाईनैंसियल स्टेटमैंट दे जिससे कि गौशालाओं को प्राप्त होने वाले दान व खर्च की भी जानकारी मिल सके और उसके अनुसार साधन सम्पन्न लोगों, संस्थाओं व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से गौशालाओं को मदद करवाई जा सके।
शहजादपुर गौशला के प्रतिनिधी मोहन लाल व राजेश गोयल के अनुरोध पर एसडीएम ने शहजादपुर की गौशाला को गौसेवा आयोग में रजिस्ट्रड करवाने का आश्वासन दिया। इसके लिए जल्द से जल्द जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा।
एसडीएम ने क्षेत्र के उन लोगों व संस्थाओं से भी अनुरोध किया है जो गौ सेवक के रूप में गौ सेवा करना चाहते है ऐसे लोगा आगे आकर गौशलाओं में गौ सेवक के रूप में सेवा कार्य करें और हो सके तो ओर गौशालाएं खोले। जिसमें प्रशासन द्वारा भी मदद की जाएगी।
बैठक में गौशाला नारायणगढ़ के प्रतिनिधी एडवोकेट हरीश कुमार शर्मा, एडवोकेट लाजपत भांरापुर, चन्द्र पाल शास्त्री व एडवोकेट राजीव शर्मा सहित शहजादपुर गौशाला से मोहन लाल व राजेश गोयल सहित पंचायत समिति शहजादपुर व नारायणगढ के सदस्य भी मौजूद रहे।