November 22, 2024

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लिए लगने वाले जनता दरबार में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे और दरबार में आने वाली समस्याओं पर अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी वह अगले जनता दरबार में आकर देंगे। उन्होंने बताया कि अब अम्बाला छावनी विधानसभा के लिए अलग से जनता दरबार का दिन तय किया गया है और शेष हरियाणा के लिए पूर्व की तरह हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार जनता दरबार लगेगा।

वहीं, जनता दरबार के दौरान समस्याओं पर सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। बुजुर्ग महिला ने रजिस्ट्री नहीं होने पर अपने भाई पर ही आरोप लगाए जिसपर मंत्री विज ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह जनता दरबार में दंपत्ति ने रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने, एचएसवीपी सेक्टरों में प्लाट का विभाग द्वारा कब्जा नहीं देने, प्रभु प्रेम पुरम में पक्की गली का निर्माण कराने, महिला ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा बेटी के पढ़ाई के सर्टिफिकेट नहीं देने, पंजोखरा साहिब से आए शिष्टमंडल ने कॉपरेटिव बैंक को मंडोर से वापस पंजोखरा साहिब में स्थापित करने, पंजोखरा साहिब व शाहपुर में लंबे बिजली कटों को कम करने सहित कई समस्याएं सामने आई जिनपर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

इस मौके पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी अनिल कुमार, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, बिजेन्द्र चौहान, ओम सहगल, सोम चोपडा, बलविन्द्र शाहपुर, सुरेन्द्र तिवारी, बीएस बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, दीपक ओबरॉय, विकास जैन, परमिंद्र शर्मा, आशीष तायल, रवि सहगल के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *