एसएलवी आजादी- 2 की लांचिंग के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये बहुत ही फक्र की बात है की एसएलवी आजादी- 2 की लांचिंग के अवसर पर श्री हरकोटा में देश के अन्य भागों से बेटियों को बुलाया गया तो वहीं अंबाला के पीकेआर स्कूल की बच्चियों को भी बुलाया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बच्चों में साइंस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए उनको प्रोग्रामिंग किट्स भी दी हैं। उन्होंने कहा कि एसएलवी में लगने वाले चिप में भी इनका कहीं न कहीं योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से नारा रहा है कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ और अब इससे बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ और बेटी को सिखायो अर्थात बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ – बेटी सिखायो है।