हरियाणा के उद्यान विभाग हरियाणा की ओर से किसानों को हाईटेक तरीके से सब्जी उगाने और बागवानी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 9वां दो दिवसीय सब्जी एक्सपो 23 व 24 फरवरी को करनाल के घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए यमुनानगर जिला के किसानों को आह्वïान किया कि वे सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि सब्जी एक्सपो में भाग लेने के लिए किसान मौके पर ही पंजीकरण करवा सकते हैं। इस सब्जी एक्सपो में किसानों को तकनीकी सत्र, प्रदर्शनी एवं केंद्र भ्रमण के साथ-साथ उन्नत किस्म के बीजों, कृषि यंत्र व बागवानी से जुड़ी प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों के सब्जी बीजों, कृषि यंत्र व बागवानी से जुड़ी फर्मों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
डीसी ने बताया कि हरियाणा के उद्यान विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले इस सब्जी एक्सपो में कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सब्जी एक्सपो में किसानों को बागवानी की विभिन्न हाईटेक तकनीकों की जानकारी भी दी जाएगी।