April 6, 2025
balraj kundu MLA Meham rohtak

26 जनवरी को नांगल चौधरी से चली महम विधायक बलराज कुंडू के नेतृत्व में निकाली जा रही जन जागृति यात्रा आज 20वें दिन जिला यमुनानगर के रादौर विधानसभा के गांव में प्रवेश किया, जहाँ कई जगह इस यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

वही रादौर के गांव खेड़ी लख्खासिंह में पत्रकारों से बातचीत में बलराज कुंडू ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने युवाओ को हाशिए पर ला दिया है। सरकार नौकरियों के नाम पर कौशल रोजगार निगम बनाकर युवाओं का शोषण करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले खेलों के क्षेत्र में हरियाणा नंबर एक पर था, लेकिन मौजूदा सरकार ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को डिमरोलाइज कर खेलों से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दो सरकार ने दो वर्ष बाद चुनाव कराकर जहाँ सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया, वही अब ई-टेंडरिंग जैसे नियम लागू कर उनके अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *