एमडीयू के कुलपति प्राे. राजबीर सिंह की याेग्यता की जांच व कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर इनसो प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान इनसो की तरफ से सीएम को ज्ञापन व सबूतों की फाइल व पैनड्राइव भी सौंपी गई।
अगुवाई कर रहे इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बताया की एक तरफ तो सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास कर रही है। इसे लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ, एमडीयू जैसे महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में फर्जी दस्तावेज वाले कुलपति पद पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर शिक्षित व योग्य व्यक्तियों को नियुक्त नहीं किया जाएगा तब तक उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की बातें करना सिर्फ जुमला बनकर रह जाएंगी।
इस संबंध में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को फाइल व पैनड्राइव सौंपकर एमडीयू कुलपति प्राे. राजबीर सिंह की डिग्रियों, दस्तावेजों व अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की।
इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में दस्तावेजों के साथ मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है।