हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की वर्किंग से उनके विधायक नाखुश है। पहले नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम, फिर नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेडा, गुहला चीका विधायक ईश्वर सिंह और अब बरवाला विधायक जोगीराम राम सिहाग भी नाराज है।
इनमें से कुछ की नाराजगी का कारण मंत्री पद रहा तो कुछ का विकास कार्य। वहीं विधायक फोन न उठाने और उनके सुनवाई न होने का भी आरोप लगा चुके हैं।
हालांकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी नाराज विधायकों को समय- समय पर सार्वजनिक तौर पर नसीहत दे चुके हैं। परंतु विधानसभा चुनावों से पहले लोकसभा चुनाव आने में सवा साल शेष रह गया। ऐसे में इन विधायकों की नाराजगी JJP को चुनावी नुकसान पहुंचा सकती है।
हरियाणा में जजपा ने साल 2019 विधानसभा में 10 सीटें जीती थी। भाजपा को समर्थन देकर गठबंधन में सरकार बनाई और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने। सबसे पहले नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम मंत्री पद न मिलने से अपनी पार्टी से नाराज हो गए।
आज भी वे डिप्टी सीएम को कोसने का मौका नहीं छोड़ते। वहीं मनोहर लाल की प्रंशसा करने से भी नहीं हिचकिचाते।