हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति के पैन कार्ड से कंपनी खड़ी कर 1 साल में करीब 7 करोड़ रुपए का लेनदेन कर लिया। व्यक्ति को इसका पता तब चला जब की उसके पास इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आया।
उसने सीए से बात की तो कंपनी खोले जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत जिले के गांव बागडु के वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पास 1 सितंबर 2022 को आयकर विभाग का नोटिस आया। उसे नोटिस में लिखी बातें समझ नहीं आई और जानकारों ने उसे सलाह दी कि वह सीए से बात करें।
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद वह सोनीपत में एक CA से मिला तब उसे जानकारी मिली कि उसके पैन कार्ड पर किसी व्यक्ति ने एसबीजे इंटरप्राइजेज नाम से फर्म खोल रखी है ।
सीए ने यह भी बताया कि फर्म खोले जाने के बाद 2020- 2021 में लगभग 7 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन उसके पैन कार्ड के माध्यम से हुई है। इसी को लेकर इनकम टैक्स की ओर से नोटिस थमाया गया है। उसे एक के बाद दूसरा नोटिस भी इसको लेकर मिला।